GGRC मे Wednesday 1-12-2021 को शिव बाबा के भंडारे मे कलश रखकर मुहूरत किया गया। प्रसंग मे उपस्थित BK. Nehadidi, BK. Amardidi, BK. Ushadidi और BK. Nandadidi के कर कमल से भंडारे का मुहूरत हुआ साथ साथ GGRC कमिटी से BK. Mukeshbhai, BK Yogeshbhai और BK Amitbhai भी हाजर रहे, सभी ने अपना शुभ विचार सुनाए।
GGRC रेसिडेंट्स से माताओने कलश के साथ सभी का स्वागत किया और भंडारे का मुहूरत् मे आयोजन किया बाद सभी ने बाबा को भोग स्वीकार कराया।
खास कर शिव बाबा का संदेश BK. Amardidi के मुखार्विद् से मिला और बेहद खुशी से बाबा ने शुभेच्छा दी है।